नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस महीने की 15 जनवरी को देश की मौजूदा दशा और दिशा पर अपनी राय खुलकर सामने रखेगा. आरएसएस ने 15 जनवरी को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है जिसे संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक आरएसएस केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार के […]
नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस महीने की 15 जनवरी को देश की मौजूदा दशा और दिशा पर अपनी राय खुलकर सामने रखेगा. आरएसएस ने 15 जनवरी को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है जिसे संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार संबोधित करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक आरएसएस केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार के काम-काज पर अपनी राय जाहिर कर सकता है जो मोटा-मोटी पॉजिटिव आउटलुक वाला होगा. सलाह और चाहत की लाइन लेकर आरएसएस सरकार पर कुछ चीजों को लेकर दबाव बना सकता है लेकिन उस पर अभी कोई कुछ बताने की हालत में नहीं है.
इस साल कुछ महीने के अंदर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है. बंगाल के मालदा इलाके में तनाव को लेकर आरएसएस अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी सरकार पर हमले भी कर सकता है क्योंकि बीजेपी के नेताओं को मालदा जाने से रोक दिया गया था.