Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • क्रेच में 5 साल की बच्ची से रेप, 65 साल का आरोपी गिरफ्तार

क्रेच में 5 साल की बच्ची से रेप, 65 साल का आरोपी गिरफ्तार

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास गाजियाबाद में एक मासूम बच्ची से रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, रेप की वारदात क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के एक क्रेच (शिशु पालन घर) में पांच साल मासूम बच्ची के साथ हुई. इस घटना का आरोपी क्रेच चलाने वाली संचालिका के 60 साल के ससुर हैं.

Advertisement
  • January 13, 2016 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास गाजियाबाद में एक मासूम बच्ची से रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, रेप की वारदात क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के एक क्रेच  (शिशु पालन घर) में पांच साल मासूम बच्ची के साथ हुई. इस घटना का आरोपी क्रेच चलाने वाली संचालिका के 60 साल के ससुर हैं. पुलिस ने 60 साल के आरोपी अरूण सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है.
 
पुलिस के मुताबिक आरोपी बच्ची को धमकाकर महीनों से बलात्कार कर रहा था. इस घिनौनी घटना की जानकारी माता-पिता को तब मिली जब बच्ची ने अपनी मां से एक बुजुर्ग के जरिए (जिसे वह दादू कहती है) गलत जगह पर छूने और हरकत करने की शिकायत की. बच्चे की शिकायत के बाद बच्ची के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया और मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई. बच्ची बीते तीन महीने से क्रेच में जा रही थी.
 
गाजियाबाद के एसपी अजय पाल के मुताबिक आरोपी के खिलाफ विभिन्न जरूरी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्को (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट) के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

Tags

Advertisement