इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को हुए तीन अलग अलग बम हमलों में 10 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, गोपनीयता की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि पश्चिमी बगदाद के मंसूर जिले में 14वें रमदान स्ट्रीट पर हुए एक कार बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए.
बगदाद. इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को हुए तीन अलग अलग बम हमलों में 10 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, गोपनीयता की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि पश्चिमी बगदाद के मंसूर जिले में 14वें रमदान स्ट्रीट पर हुए एक कार बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए.
सूत्र ने बताया, दूसरा बम विस्फोट दक्षिण-पश्चिम बगदाद के अमील जिले में हुआ, जिमसें दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. दक्षिणी बगदाद के बाइया जिले भीड़ भाड़ वाले व्यावसायिक इलाके में हुए एक कार विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि, छह अन्य घायल हो गए. संयुक्त राष्ट्र की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इराक में आतंकवाद और हिंसा में 2015 में अब तक 5,576 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 11,666 से अधिक घायल हुए हैं.