ममता हमेशा से सांप्रदायिक सद्भाव की हिमायती रही हैं: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में सामाजिक एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सांप्रदायिक सद्भाव की हिमायती हैं.

Advertisement
ममता हमेशा से सांप्रदायिक सद्भाव की हिमायती रही हैं: नीतीश

Admin

  • January 13, 2016 2:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में सामाजिक एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सांप्रदायिक सद्भाव की हिमायती हैं.
 
पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई हिंसा के विषय में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बंगाल की घटना है. हम बिहार के काम में लगे हुए हैं. हर घटना के बारे में पूरी जानकारी रखना काम की व्यस्तता में संभव नहीं है. 
 
उन्होंने कहा, “हर हाल में सामाजिक एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए लोग प्रयास करते हैं. जहां तक मेरी समझ है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सांप्रदायिक सद्भाव की हिमायती हैं.”
 
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने सार्वजनिक रूप से बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन देने की अपील की थी.

Tags

Advertisement