नई दिल्ली. पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA ने प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा है कि एयरबेस के अंदर के ही दो लोगों ने आतंकियों को अंदर पहुंचने में मदद की और हमले से पहले ही विस्फोटक एयरबेस के अंदर पहुंचा दिए.
सूत्रों के मुताबिक एनआईए की प्रारंभिक रिपोर्ट में एयरबेस के अंदर के दो लोगों पर आतंकवादियों को मदद पहुंचाने का आरोप है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन दोनों ने आतंकी हमले से पहले ही विस्फोटक अंदर पहुंचाने में मदद की.
रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकवादियों ने दो ग्रुप में एयरबेस में घुसपैठ की. पहले ग्रुप में 2 आतंकी थी जबकि दूसरे ग्रुप में 4 आतंकी. एयरबेस के अंदर के दो लोगों ने इन आतंकियों को अंदर आने में मदद की.