देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर उत्पादक कोऑरेटिव IFFCO ने स्टार्ट-अप में निवेश करने का फैसला किया है और इसके लिए 10 करोड़ रुपए का फंड बना दिया है. वैसे तो इस फंड से किसी भी नए स्टार्ट अप में निवेश किया जा सकता है लेकिन इफको किसानों से जुड़ी कंपनियों को फंड करना पसंद करेगी.
मैं #इफको कर्मचारियों,#सहकारी संस्थाओं, जुडे परिजनो को व्यापार के नए विचारों हेतू आमंत्रित करता हूं।अच्छे सुझाव में निवेश भी किया जा सकता है
— Dr. U S Awasthi (@drusawasthi) January 10, 2016
#IFFCO earmarks Rs 10 cr fund for #startups via @businessline https://t.co/0wS60rnhCx #MakeInIndia @PMOIndia @narendramodi #StartupIndia
— IFFCO (@IFFCO_PR) January 11, 2016