नई दिल्ली. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले को लेकर सोमवार को कहा कि इस आतंकी हमले का बदला हम लेंगे तो जरुर लेकिन कब, कैसे और कहां, यह हम तय करेंगे. उन्होंने कहा कि सैनिकों को अपनी जान देने के बदले ज्यादा से ज्यादा दुश्मनों की जान लेने की कोशिश करनी चाहिए.
पठानकोट आतंकी हमले को लेकर पर्रिकर ने सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग समेत सेना के बड़े अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ मीटिंग में ये बात कही.
उन्होंने कहा, “इतिहास हमें यह बताता है कि जो लोग नुकसान पहुंचाते हैं, जब तक उन्हें भी उसी दर्द का अहसास नहीं कराया जाए तब तक वे बदलते नहीं हैं. यह मेरी अपनी राय है. इसे सरकार की सोच के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए”.