नई दिल्ली. पठानकोट आंतकी हमले के दौरान आतंकियों ने जिन नंबरों पर पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से बात की थी उन नंबरों को पाकिस्तान ने नकार दिया है. ये नंबर भारत ने पाकिस्तान को सबूत के तौर पर दिए थे. पाकिस्तान ने हमले की शुरूआती जांच पूरी कर ली है. पाकिस्तानी जांच एजेंसियों ने […]
नई दिल्ली. पठानकोट आंतकी हमले के दौरान आतंकियों ने जिन नंबरों पर पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से बात की थी उन नंबरों को पाकिस्तान ने नकार दिया है.
ये नंबर भारत ने पाकिस्तान को सबूत के तौर पर दिए थे. पाकिस्तान ने हमले की शुरूआती जांच पूरी कर ली है. पाकिस्तानी जांच एजेंसियों ने भारत को जानकरी दी है कि जो नंबर भारत की तरफ से सबूत के तौर पर दिए गए हैं वो फोन नंबर पाकिस्तान के नहीं है.
हालांकि पाकिस्तान ने कहा है कि पठानकोट आतंकी हमले की जांच आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि पठानकोट आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से की गई कॉल ट्रेस में पता चला था कि एयरबेस पर हमला करने से पहले आतंकियों ने कई बार पाकिस्तान फोन किया था.
खबरों के मुताबिक सभी आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के सम्पर्क में थे. आतंकियों ने रात 12 बजकर 35 मिनट से 1 बजकर 40 मिनट के बीच में चार बार पाकिस्तान फोन किया था.