आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुक्तसर में मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को एक रैली करेंगे. हालांकि पंजाब विधानसभा के चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं लेकिन केजरीवाल की इस रैली को पंजाब में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुक्तसर में मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को एक रैली करेंगे. हालांकि पंजाब विधानसभा के चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं लेकिन केजरीवाल की इस रैली को पंजाब में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में मात्र 4 सीटें जीती थीं और वो चारों सीटें पंजाब की ही हैं. पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीट में 4 सीटों पर आप के कब्जा करने के बाद से ही कयास लगाया जा रहा है कि पंजाब का अगला चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है जब वोटर के पास अकाली दल-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस के अलावा एक तीसरा विकल्प भी होगा.
केजरीवाल दो दिन के पंजाब दौरे पर 13 जनवरी को निकल रहे हैं. 13 जनवरी को वो सीधे पठानकोट जाएंगे जहां हाल ही में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एयरबेस पर हमला किया. केजरीवाल पठानकोट में तीन शहीदों के परिवार से मिलेंगे. अगले दिन केजरीवाल मुक्तसर में आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे.