Anonymous ने ट्राई की ऑफिशियल वेबसाइट हैक की

इंडियन रेगूलेटर ट्राई की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली गई है, नेट न्यूट्रैलिटी पर ई-मेल के जरिए राय देने वाले 10 लाख लोगों के आईडी को साझा करने के एक घंटे बाद ट्राई की वेबसाइट को हैक किया गया है. इस हैकिंग की जिम्मेदारी हैकिंग ग्रुप Anonymous ने ली है. उसने दावा किया कि उसने ट्राई की साइट पर डिस्टर्ब्ड डिनायल ऑफ सर्विसेज (DDoS) अटैक के जरिए उसे डाउन किया है.

Advertisement
Anonymous ने ट्राई की ऑफिशियल वेबसाइट हैक की

Admin

  • April 28, 2015 2:53 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. इंडियन रेगूलेटर ट्राई की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली गई है, नेट न्यूट्रैलिटी पर ई-मेल के जरिए राय देने वाले 10 लाख लोगों के आईडी को साझा करने के एक घंटे बाद ट्राई की वेबसाइट को हैक किया गया है. इस हैकिंग की जिम्मेदारी हैकिंग ग्रुप Anonymous ने ली है. उसने दावा किया कि उसने ट्राई की साइट पर डिस्टर्ब्ड डिनायल ऑफ सर्विसेज (DDoS) अटैक के जरिए उसे डाउन किया है.
 
ट्राई की ऑफिशियल वेबसाइट को एक्सेस नहीं किया जा पा रहा है ना ही अभी तक ट्राई की ओर से इस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया आई है, लेकिन हैकिंग ग्रुप Anonymous ने लगातार ट्विट करके ये बताने की कोशिश की है कि आखिर ये हैकिंग किस तरह इंटरनेट की स्वतंत्रता को बचाने के लिए की गई है.
 
आज ही ट्राई ने नेट न्यूट्रैलिटी के पक्ष में मेल करने वालों के ईमेल की पहली लिस्ट जारी की थी. इसके बाद से ही ट्राई की वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी बढ़ गया था. इसके साथ उन लाखों लोगों की भी प्राइवेसी पर बड़ा खतरा मंडराने लगा जो इंटरनेट यूजर हैं.

IANS

 

Tags

Advertisement