सपा नेता का बयान, मैं मुस्लिम लेकिन चाहता हूं भव्य राम मंदिर बने

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता बुक्कल नवाब ने कहा कि मैं मुस्लिम हूं और चाहता हूं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना चाहिए. उनका कहना है कि जब मंदिर का निर्माण शुरू होगा तो वह 10 लाख रुपये दान देंगे और भगवान राम के लिए सोने का मुकुट भी दान करेंगे.

Advertisement
सपा नेता का बयान, मैं मुस्लिम लेकिन चाहता हूं भव्य राम मंदिर बने

Admin

  • January 9, 2016 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता बुक्कल नवाब ने कहा कि मैं मुस्लिम हूं और चाहता हूं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना चाहिए. उनका कहना है कि जब मंदिर का निर्माण शुरू होगा तो वह 10 लाख रुपये दान देंगे और भगवान राम के लिए सोने का मुकुट भी दान करेंगे.
 
सपा नेता ने कहा, “मैं मुस्लिम हूं और भगवान राम का बहुत सम्मान करता हूं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना चाहिए.” बुक्कल नवाब उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं.
 
शिया नेता बुक्कल नवाब का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उत्तर प्रदेश में मंदिर निर्माण को लेकर माहौल पहले से ही गर्म है. 
 
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा था कि इस साल दिसंबर तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो सकता है. इसे लेकर काफी प्रतिक्रिया हुई थीं.
 
इस मामले में बाबरी मस्जिद के मुद्दई मोहम्मद हाशिम अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया की थी और स्वामी के बयान को हास्यास्पद और चुनावी करार दिया था. बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक अधिवक्ता जफरयाब जीलानी ने इसे जानबूझकर दिया गया राजनीतिक बयान बताया था.

Tags

Advertisement