जिंदा है बगदादी, रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट: रिपोर्ट

मोसुल (इराक). अमेरिकी नेतृत्व में किए गए हवाई हमले में बुरी तरह घायल आईएसआईएस चीफ अबु बक्र अल बगदादी अभी भी जिंदा है. 

Advertisement
जिंदा है बगदादी, रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट: रिपोर्ट

Admin

  • April 28, 2015 5:12 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मोसुल (इराक). अमेरिकी नेतृत्व में किए गए हवाई हमले में बुरी तरह घायल आईएसआईएस चीफ अबु बक्र अल बगदादी अभी भी जिंदा है. ‘प्रेसटीवी डॉट कॉम’ वेबसाइट ने ‘द गार्डियन’ न्यूजपेपर के मिडल ईस्ट रिपोर्टर करीम शाहीन के ट्विटर पोस्ट से लिखा है, ‘सूत्रों का कहना है कि मार्च महीने में हवाई हमले में घायल बगदादी अभी भी जिंदा है, लेकिन रीढ़ की हड्डी में चोट की वजह से हिल नहीं पा रहा.’ एक और रिपोर्टर मार्टिन चुलोव के हवाले से लिखा गया है कि उसके भी सूत्रों ने बगदादी की मौत से इंकार किया है.

रेडियो ईरान का दावा, मारा गया बगदादी

रेडियो ईरान ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी के मारे जाने का दावा किया है. रिपोर्ट के अनुसार मार्च में सीरिया सीमा के नजदीक निनेवेह जिले के अल-बाज में हवाई हमले से बगदादी घायल था. ‘गार्जियन’ के मुताबिकबगदादी के गंभीर रूप से घायल होने के बाद आईएसआईएस के सदस्यों ने आपात बैठक की. इससे पहले 2014 में बगदादी की मौत की खबरें उड़ी थी लेकिन वह झूठ निकली. रिपोर्टों के मुताबिक इस समय बगदादी जहां शरण लिए था, वह सुन्नी जनजातीय इलाका है, जो सरकार के नियंत्रण से बाहर है. सद्दाम हुसैन के समय में भी यह सरकारी नियंत्रण में नहीं था और 2004 के बाद से इसे जिहादियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है.

Tags

Advertisement