दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने डीडीसीए से जुड़े मामले की जांच के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से गठित किए गए गोपाल सुब्रह्मण्यम आयोग को अवैध और असंवैधानिक करार दिया है.
नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने डीडीसीए से जुड़े मामले की जांच के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से गठित किए गए गोपाल सुब्रह्मण्यम आयोग को अवैध और असंवैधानिक करार दिया है.
एलजी नजीब जंग ने डीडीसीए मामले की जांच के लिए बने गोपाल सुब्रह्मण्यम आयोग के बारे में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को जो खत भेजा है, उसमें लिखा गया है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल नहीं है राज्य सरकार के पास आयोग का गठन करने का अधिकार नहीं है, लिहाजा ये असंवैधानिक और गैर कानूनी है.
ख़त में लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एलजी सचिवालय को जो संदेश दिया, उसे वे चीफ सेक्रेटरी के ज़रिये दिल्ली सरकार को बता रहे हैं. बता दें कि केजरीवाल पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि केंद्र सरकार कुछ भी कहती रहे, यह आयोग अपना काम करता रहेगा.
जस्टिस एसएन अग्रवाल आयोग को केंद्र ने किया था रद्द
सीएनजी फिटनेस घोटाले की जांच के लिए केजरीवाल सरकार ने जब जस्टिस एसएन अग्रवाल आयोग बनाया था, तो उसको केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया था. बाद में ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा, तो कोर्ट ने आयोग के कामकाज पर कोई रोक नहीं लगाई. मामला आज भी कोर्ट में है.