लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने विधायक रामपाल यादव को और उनके बेटे जितेंद्र यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण की गई है, जबकि उनके बेटे जीतेन्द्र यादव को पार्टी से निकाल दिया गया है.
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया, ”प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक रामपाल यादव को विधानमण्डल दल से सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि रामपाल के बेटे जितेंद्र यादव को भी पार्टी से निकाल दिया है.
इसके पहले एसपी ने बिजनौर से अपनी विधायक रुचिवीरा को भी विधानमण्डल दल से कर दिया था. साथ ही उनके पति उदयन वीरा, पूर्व सांसद यशवीर सिंह और दो अन्य पार्टी नेताओं को भी पार्टी से निकाल दिया गया था.