संजय दत्त की रिहाई पर अभी कोई फैसला नहीं: देवेंद्र फड़नवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इंडिया न्यूज को बताया कि 1993 बम धमाकों में दोषी पाए गए संजय दत्त के रिहा होने पर अब तक कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा,''उनकी फ़ाइल आई है लेकिन अब तक कुछ भी फ़ैसला नहीं लिया गया है.

Advertisement
संजय दत्त की रिहाई पर अभी कोई फैसला नहीं: देवेंद्र फड़नवीस

Admin

  • January 6, 2016 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इंडिया न्यूज को बताया कि 1993 बम धमाकों में दोषी पाए गए बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के रिहा होने पर अब तक कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा,”उनकी फ़ाइल आई है लेकिन अब तक कुछ भी फ़ैसला नहीं लिया गया है.
 
संजय दत्त अगले महीने 27 फरवरी को यरवदा जेल से रिहा हो सकते हैं. उन्हें अच्छे व्यवहार और चाल-चलन के कारण सजा पूरी होने से पहले ही रिहा किया जा सकता है.
 
बता दें कि 1993 बम धमाकों के बाद संजू बाबा प्रतिबंधित हथियार एके-47 राइफल रखने के दोषी करार दिए गए थे, और उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के तहत 5 साल की सजा सुनाई थी. संजय दो साल नौ महीने की सजा काट चुके हैं.
 
दत्त को टाडा के तहत आतंकवाद के आरोपों से तो बरी कर दिया गया था, लेकिन बाबरी विध्वंस के बाद मुंबई में फैली सांप्रदायिकता के दौरान अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया था. 

Tags

Advertisement