नई दिल्ली. रोहिणी सेक्टर 21 में बुधवार सुबह इनामी बदमाश अशोक उर्फ सोनू को पकड़ने के लिए स्पेशल सेल की टीम पहुंची थी. बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों में मुठभेड़ के दौरान अचानक स्पेशल टीम के जवान आनंद खत्री को गोली लगने से वो शहीद हो गए. हालांकि बदमाश को पकड़ लिया गया है उसके ऊपर 20000 रू की इनाम भी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि ईनामी बदमाश रोहिणी सेक्टर 21 के पॉकेट 2 के एक प्लॉट में रहा है. हम सुबह पांच बजे उसे अरेस्ट करने पहुंचे थे. प्लॉट पर पहुंचने के बाद स्पेशल सेल के कुछ लोग मेन गेट से अंदर गए जबकि आनंद खत्री छत के तरफ से अंदर जा रहा था.
पुलिस ने बताया की छत से नीचे आते वक्त आनंद का पैर फिसल गया और उसकी खुद की एके 47 से गोली चल गयी जो खुद आनंद के लग गयी. इसके बाद स्पेशल सेल की टीम आनंद को लेकर संजय गांधी हॉस्पिटल ले गई जहां डॉक्टर्स ने आनंद को मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल संजय गांधी हॉस्पिटल में आनंद खत्री का पोस्टमोर्टेम चल रहा है और स्पेशल सेल ने अशोक उर्फ सोनू को अरेस्ट कर लिया है. आनंद खत्री की दो महीने पहले ही पुलिस की स्पेशल सेल में तैनाती हुई थी.