नई दिल्ली. पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बम रखे होने की अफवाहें आ रही हैं. मंगलवार शाम को किसी ने फेक कॉल कर संसद भवन में बम होने की सूचना दी, इसके बाद सुरक्षा एजेंसिया हरकत में आ गयीं. जब इस मामले की जांच की गई तो ये फेक कॉल्स निकली.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शाम छह बजे के करीब ज्योति नगर इलाके के एक रहवासी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया. उसने कहा, ‘संसद में बम रखा है.’ इसके बाद पुलिस के कई निरोधक दस्ते, अग्निशमन दल और बम निष्क्रिय दस्ते संसद भवन की ओर रवाना हो गए. लेकिन जांच करने पर कुछ मिला नहीं. हम सुरक्षा कारणों से उसकी पहचान जाहिर नहीं कर सकते.
डीसीपी जतिन नरवाल ने बताया, ‘कॉल करने वाले को अरेस्ट कर लिया है. उसे संसद मार्ग पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है. मानसिक जांच के लिए उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल भी ले गए थे.’ पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में पहले से ही हाई अलर्ट है. इसके अलावा पुलिस के पास जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों के दिल्ली में प्रवेश करने की भी सूचना है.