नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले महीने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ और किसानों के हित के लिए 'किसान पदयात्रा' करेंगे.
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले महीने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ और किसानों के हित के लिए ‘किसान पदयात्रा’ करेंगे. वह रोज कई राज्यों से करीब 15 से 18 किलोमीटर पैदल चलकर गांवों का दौरा करेंगे. राहुल इस पदयात्रा की शुरुआत महाराष्ट्र या तेलंगाना के गांवों से कर सकते हैं. इन राज्यों के बाद राहुल उत्तर प्रदेश और राजस्थान के गांवों का भी दौरा करेंगे. वहीं यूथ कांग्रेस इस मुद्दे पर आज संसद के पास एक विरोधी मार्च निकालेगी. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘किसान रैली’ को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने इस रैली से अपनी छुट्टी से वापसी की थी.