अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास को तबाह करने के मंसूबे से आए आतंकियों को अफगान और भारतीय सुरक्षाबलों ने देर रात मार गिराया है.पिछले दो दिनों से दूतावास के बाहर एक घर में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को भी गोलीबारी होती रही थी.
काबुल. अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास को तबाह करने के मंसूबे से आए आतंकियों को अफगान और भारतीय सुरक्षाबलों ने देर रात मार गिराया है.
पिछले दो दिनों से दूतावास के बाहर एक घर में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को भी गोलीबारी होती रही. सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को दिन में ही मार गिराया था.
बता दें कि आतंकियों ने रविवार देर रात को भारत के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था. यह हमला ऐसे समय हुआ जब भारत के पठानकोट एयरबेस में घुसे आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच तीन दिन से मुठभेड़ चल रही थी.
ये सभी आतंकी उजबेकिस्तान की सीमा से सटे बल्ख प्रांत स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में पिछले हिस्से से दाखिल होने की फिराक में थे. इससे पहले 2008 और 2009 में भी काबुल में भारतीय दूतावास पर हमला हुआ था, जिसमें दर्जनभर लोग मारे गए थे.