इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने पठानकोट आतंकी हमले की वजह से बातचीत न तोड़ने की अपील करते हुए कहा है कि भारत की तरफ से मिले सुरागों पर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों काम कर रही हैं.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि पाकिस्तान इस हमले में मारे गए लोगों के परिवार की वेदना समझता है क्योंकि वो खुद भी आतंकवाद का बड़ा शिकार रहा है.
पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए वो पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पठानकोट हमले को लेकर भारत ने जो भी सुराग दिए हैं, उस पर पाकिस्तान में काम हो रहा है.
बयान में कहा गया है कि एक ही क्षेत्र में और साझा इतिहास वाले दो देश को सतत बातचीत की प्रक्रिया को पटरी से नहीं उतरने देना चाहिए. पाकिस्तान ने कहा है कि दोनों देशों के परस्पर प्रयास से ही आतंकवाद की चुनौती का मुकाबला किया जा सकता है.