चण्डीगढ़. पठानकोट के एयरबस में सेना और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक शव बरामद हुआ है. यह शव बुरी तरह झुलसा हुआ है और बताया जा रहा है कि यह पांचवे आतंकी का शव है.
इस हमले में आतंकियों से मुठभेड़ में अबतक सात जवान शहीद हो गए हैं. दिल्ली में रक्षा सूत्रों ने जानकारी दी थी कि रविवार को दूसरे दिन देर रात आतंकवादी मारा गया था. इससे पहले शनिवार को हुए इस हमले में चार आतंकवादी मार गिराए गए थे.
बता दें कि आतंकियों ने एयरबेस पर हमला किया था. पठानकोट एयरबेस, सैन्य सुविधाओं वाला बड़ा बेस है, जिससे रूस में निर्मित मिग-21 फाइटर जेट और एमआई-35 अटैक हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं. इसे अभी भी सैनिटाइज किया जा रहा है.