बिहार में भूकंप के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया के जरिए खबर फैलाई जा रही है कि आज चांद उल्टा और अजीब तरह का दिख रहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिरजु ने बताया, 'इस तरह के अफवाह बिलकुल बेबुनियाद और लोगों में दहशत फैलाने के लिए फैलाए जा रहे हैं यहां तक की चांद का उल्टा निकलना भी एक साधारण ही भौगोलिक प्रक्रिया है.'
पटना. बिहार में भूकंप के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया के जरिए खबर फैलाई जा रही है कि आज चांद उल्टा और अजीब तरह का दिख रहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिरजु ने बताया, ‘इस तरह के अफवाह बिलकुल बेबुनियाद और लोगों में दहशत फैलाने के लिए फैलाए जा रहे हैं यहां तक की चांद का उल्टा निकलना भी एक साधारण ही भौगोलिक प्रक्रिया है.’
भूकंप को लेकर अनेक मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल रहीं अफवाहों के मद्देनजर रविवार रात केंद्र सरकार ने जनता से अपील की कि अप्रामाणिक सूचनाओं को नहीं मानें और केवल सरकार के अधिकत लोगों की बात पर ध्यान दें. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा भूकंप की आशंका को लेकर जताए जा रहे पूर्वानुमानों को गलत और बेबुनियाद बताया.
उन्होंने कहा कि किसी विदेशी या घरेलू संगठन ने इस तरह का कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है. भूकंप की आशंका की खबरें पूरी तरह निराधार और गलत हैं. प्रवक्ता ने लोगों से अपील की कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. केवल गृह, रक्षा, विदेश मंत्रालयों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण या भारतीय मौसम विभाग के अधिकृत लोगों के बयानों पर ही ध्यान दिया जाए.