Advertisement

कैसे घर को सजाया जा सकता है डेस्टिनी नंबर्स से ?

घर एक ऐसी जगह होती है जिसे खरीदने से लेकर उसे मेन्टेन रखना कहीं न कहीं हर किसी का सपना होता है. आज के जमाने में मंहगाई के कारण घर लेना जहां बहुत मुश्किल होता है वहीं उसे मेन्टेन रखना भी बहुत मुश्किल है.

Advertisement
  • January 3, 2016 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. घर एक ऐसी जगह होती है जिसे खरीदने से लेकर उसे मेन्टेन रखना कहीं न कहीं हर किसी का सपना होता है. आज के जमाने में मंहगाई के कारण घर लेना जहां बहुत मुश्किल होता है वहीं उसे मेन्टेन रखना भी बहुत मुश्किल है.
 
वैसे घर को सजाने के लिए या डिफरेंट लुक देने के लिए बहुत खर्च करने की जरुरत पड़ती है लेकिन आपको बता दें घर कि कम बजट में भी आप इसे सजा सकते हैं.
 
घर को सजाने के लिए क्या आपने कभी डेस्टिनी नंबर ट्राई किया है मतलब आप नंबरों से भी अपने घर को सजा सकते हैं.  डेस्टिनी नंबर हमारे बर्थ डेट से जुड़े होते हैं जिसके बारे में आपने बहुत कम सुना होगा.
 
इंडिया न्यूज के खास शो “घर एक सपना” में शिल्पी डुडेजा आपको बताएंगी कि किस तरह से डेस्टिनी नंबरों के इस्तेमाल से आप अपने घर को सजा कर डिफरेंट लुक दे सकते हैं.
 

Tags

Advertisement