पठानकोट आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से की गई कॉल ट्रेस में बड़ा खुलासा हुआ है. एयरबेस पर हमला करने से पहले आतंकियों ने कल रात कई बार पाकिस्तान फोन किया था.
नई दिल्ली. पठानकोट आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से की गई कॉल ट्रेस में बड़ा खुलासा हुआ है. एयरबेस पर हमला करने से पहले आतंकियों ने कल रात कई बार पाकिस्तान फोन किया था.
खबरों के मुताबिक सभी आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के सम्पर्क में थे. आतंकियों ने रात 12 बजकर 35 मिनट से 1 बजकर 40 मिनट के बीच में चार बार पाकिस्तान फोन किया था.
पठानकोट आतंकी हमले में जैश का हाथ होने का शक: गृह मंत्रालय
इस आतंकी हमले में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद चार आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. इस कार्रवाई में सुरक्षाबल के दो जवान भी शहीद हुए हैं इनमें एक एयरफोर्स का जवान है.
इस घटना के बाद पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. एनएसए अजित डोभाल इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कल सेना की वर्दी में कुछ लोगों ने एसपी की गाड़ी छीन ली थी.