Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • AK का इशारा, प्रदूषण खतरनाक होने पर ही #OddEven करेंगे

AK का इशारा, प्रदूषण खतरनाक होने पर ही #OddEven करेंगे

ऑड-ईवन ट्रायल के पहले दिन अभियान की सफलता से गदगद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इशारा किया है कि ऑड-ईवन फॉर्मूला स्थायी नहीं हो सकता और इसे सिर्फ प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के समय अमल में लाकर प्रदूषण को कम किया जा सकता है.

Advertisement
  • January 1, 2016 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. ऑड-ईवन ट्रायल के पहले दिन अभियान की सफलता से गदगद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इशारा किया है कि ऑड-ईवन फॉर्मूला स्थायी नहीं हो सकता और इसे सिर्फ प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के समय अमल में लाकर प्रदूषण को कम किया जा सकता है.
 
एक प्राइवेट चैनल को दिए इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस स्कीम को स्थायी तौर पर लागू नहीं किया जा सकता. प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो जाने पर उसे नीचे लाने के लिए समय-समय पर इसे लागू किया जा सकता है. इसे आगे चालू रखना है या नहीं इस पर 15 जनवरी के बाद ही फैसला लिया जाएगा.”
 
इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट करके अभियान की सफलता पर कहा था, “दिल्ली ने कर दिखाया. आम तौर पर दिल्ली के लोगों ने प्रदूषण रोकने के इस अभियान को खुले दिल से लिया है. दिल्ली के लोगों के रिस्पांस से अभिभूत हूं. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग देश को रास्ता दिखाएंगे.”

Tags

Advertisement