नई दिल्ली. दिल्ली में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चार पहिया गाड़ियों के ऑड-ईवन फॉर्मूला के दौरान दिल्ली मेट्रो 70 एक्स्ट्रा फेरे लगाएगी ताकि पैसेंजर्स की भीड़ को एडजस्ट किया जा सके. दिल्ली मेट्रो ने अपनी तमाम लाइनों पर ये एक्स्ट्रा फेरे बांट दिए हैं ताकि ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ जाए.
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक रेड लाइन पर 12, ब्लू लाइन पर 11, येलो लाइन पर 17 और ऑरेंज लाइन यानी एयरपोर्ट लाइन पर 30 एक्स्ट्रा फेरे बढ़ाए जा रहे हैं. मेट्रो ने जनवरी, 2015 में 2827 फेरे लगाए थे जो कल 3192 तक पहुंच जाएगी.
दिल्ली मेट्रो ने इसी साल 28 अगस्त को 196 ट्रेन से 32 लाख पैसेंजर को लाया-पहुंचाया था जो कि मेट्रो के इतिहास में एक रिकार्ड है. दिल्ली मेट्रो के पास फिलहाल 220 ट्रेन हैं जिनमें से वह कल यानी 1 जनवरी को 198 ट्रेन उतारेगी.