नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने नोकिया, सैमसंग, कार्बन, स्पाइस, लावा जैसी बड़ी कंपनियों के 10 हजार नकली फोन को जब्त किया है और इस धंधे में लगे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच को पता चला था कि ये गिरोह नए साल में करीब 2 करोड़ मूल्य के 10 हजार नकली फोन से बाजार में सप्लाई करने वाला है. पुलिस ने गैंग के गोदाम पर ही छापा मार दिया और सारे स्टॉक को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों किरनदीप, रंजीत, सुखदेव और रवींद्र को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे इस रैकेट के बाकी लोगों के बारे में पूछताछ चल रही है. आसार है कि नकली फोन के बड़े नेटवर्क का खुलासा भी पुलिस कर सकती है.
पुलिस का कहना है कि बनावट और पैकिंग से ये नकली फोन बिल्कुल असली जैसे लगते हैं. एक आम ग्राहक के लिए असली-नकली का पहचान काफी मुश्किल है.