#OddEven: ट्रैफिक कमिश्नर से नहीं मिले केजरीवाल के मंत्री

दिल्ली में प्रदूषण काबू करने के लिए प्रस्तावित odd और even फॉर्मूले का आज ट्रायल रन जारी है. हालांकि odd और even फॉर्मूले के कॉर्डिनेशन के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर डॉ मुक्तेश चंद्र और परिवहन मंत्री गोपाल राय सुबह आईटीओ पहुंचे ज़रूर लेकिन दोनों में दुआ-सलाम तक भी नहीं हुई.

Advertisement
#OddEven: ट्रैफिक कमिश्नर से नहीं मिले केजरीवाल के मंत्री

Admin

  • December 31, 2015 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली में प्रदूषण काबू करने के लिए प्रस्तावित odd और even फॉर्मूले का आज ट्रायल रन जारी है. हालांकि odd और even फॉर्मूले के कॉर्डिनेशन के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर डॉ मुक्तेश चंद्र और परिवहन मंत्री गोपाल राय सुबह आईटीओ पहुंचे ज़रूर लेकिन दोनों में दुआ-सलाम तक भी नहीं हुई. इसके बाद फिर से सवाल उठ रहा है कि आखिरकार मंत्रालय और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग के बिना यह फॉर्मूला कैसे सफल हो पाएगा.  
 
बता दें कि आज सुबह जैसे ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर डॉ मुक्तेश चंद्र ITO पहुंचे तो महज़ कुछ मिनटो के बाद परिवहन मंत्री गोपाल राय भी स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां पहुंच गए. हालांकि दोनों ने ही एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी. गोपाल राय कुछ देर बाद वहां से बिना कमिश्नर से मिले ही रवाना हो गए. 

Tags

Advertisement