प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि यह उचित समय है कि भारत और पाकिस्तान अपने बैर को दूर करें.पीएम शरीफ ने ये भी भरोसा जताया कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा से बनी सद्भाव की भावना हमेशा कायम रहेगी.
इस्लामाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि यह उचित समय है कि भारत और पाकिस्तान अपने बैर को दूर करें.
पीएम शरीफ ने ये भी भरोसा जताया कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा से बनी सद्भाव की भावना हमेशा कायम रहेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री लाहौर आए और अपना कुछ वक्त दिया. यह उचित समय है कि दोनों देश अपने बैर को दूर करें.
शरीफ ने पिछले हफ्ते लाहौर की यात्रा करने को लेकर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा भी किया है. शरीफ ने आशा जताई है कि भारत-पाक संबंध आने वाले दिनों में बेहतर होंगे और मोदी की यात्रा से बनी सद्भाव की भावना कायम रहेगी.
बता दे कि एक दिन पहले ही शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा था कि दोनों देशों के विदेश सचिव जम्मू-कश्मीर सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक वार्ता के लिए एक कार्यक्रम तैयार करने के वास्ते 14-15 जनवरी को इस्लामाबाद में बैठक करेंगे.