Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजीव के लिए भावुक हुईं सोनिया, आलोचकों को लिया आड़े हाथ

राजीव के लिए भावुक हुईं सोनिया, आलोचकों को लिया आड़े हाथ

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को एक भाषण में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पति दिवंगत राजीव गांधी के आलोचकों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने केरल के कोट्टायम में राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा

Advertisement
  • December 30, 2015 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोट्टायम. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को एक भाषण में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पति दिवंगत राजीव गांधी के आलोचकों को आड़े हाथ लिया.
 
उन्होंने केरल के कोट्टायम में राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, “उन्हें (राजीव को) आईटी और दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाने पर उच्च वर्गवादी बताया गया और उनकी तीखी आलोचना की गई, मजाक उड़ाया गया. लेकिन, वह अपने इरादे पर कायम रहे और आज वही लोग जो कल तक उनकी आलोचना कर रहे थे, उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.”
 
भाषण में एक वक्त ऐसा आया जब सोनिया की आवाज अटकने लगी लेकिन उन्होंने जल्द ही भावनाओं पर काबू पाया और भाषण पूरा किया. इस संस्थान की स्थापना मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 1991 में तब की थी जब वह राज्य के वित्त मंत्री थे. यह राजीव गांधी के नाम पर बना देश का पहला संस्थान था.
 
IANS
 
 

Tags

Advertisement