दिल्ली. दिल्ली एण्ड अंडमान निकोबार आइलैंड सिविल सर्विस यानी DANICS के दो अधिकारियों के निलंबन के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार और अधिकारियों की तकरार बढ़ गई है. सस्पेंशन खत्म न होने पर DANICS यूनियन ने 31 दिसंबर को सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान कर दिया है.
गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को अपने विभाग के दो विशेष सचिव यशपाल गर्ग और सुभाष चंद्रा को वेतन बढ़ाने की एक फाइल पर साइन न करने के कारण सस्पेंड कर दिया था. कहा जा रहा है कि ये फाइल एप्रूवल के लिए एलजी के पास जानी थी लेकिन जैन ऐसा नहीं चाहते थे.
DANICS यूनियन की आज आपात बैठक बुलाई गई जिसके बाद दोनों अधिकारियों का निलंबन तुरंत खत्म करने की मांग की गई. यूनियन का कहना है कि दिल्ली सरकार DANICS अधिकारियों को सस्पेंड ही नहीं कर सकती. यूनियन ने सस्पेंशन खत्म न होने पर 31 दिसंबर को सारे अधिकारियों के सामूहिक छुट्टी पर जाने की धमकी दी है.