किताब में दावा, ‘गे’ थे चीन के पहले PM चाउ एनलाई !

हांग कांग बेस्ड लेखिका सोई विंग मुई ने संभावना जताया है की चीन के पहले प्रधानमंत्री चाउ एन लाई 'गे' थे. ऐसा अनुमान उन्होंने चाऊ और उनकी पत्नी डेंग यिंगचाओ के बीच लिखे गए खतों और उनकी लिखी डायरियों को पढ़ कर लगाया है.

Advertisement
किताब में दावा, ‘गे’ थे चीन के पहले PM चाउ एनलाई !

Admin

  • December 30, 2015 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बीजिंग. हॉंगकॉंग बेस्ड लेखिका सोई विंग मुई ने संभावना जताया है की चीन के पहले प्रधानमंत्री चाउ एनलाई ‘गे’ थे. ऐसा अनुमान उन्होंने चाउ और उनकी पत्नी डेंग यिंगचाओ के बीच लिखे गए खतों और उनकी लिखी डायरियों को पढ़ कर लगाया है. इस खत में चाउ ने अपने स्कूलमेट के साथ अपने भावनात्मक संबंध की बात भी कही है, जिसके चलते पत्नी के साथ उनके संबंधों में खटास आ गई थी.
 
लेखिका ने इस खत से इस बात का अंदाजा लगाया है कि चाउ शायद ‘गे’ थे और इसी का जिक्र उन्होंने अपने किताब में किया है कि भले ही चाउ शादीशुदा हों और उनकी शादीशुदा जिंदगी लंबी चली हो लेकिन स्कूल में उनके संबंध दो साल जूनियर एक लड़के के साथ थे.
 
मुई उदारवादी राजनीतिक राजनीतिक मैगजीन की पूर्व एडिटर है और ‘समलैंगिकता’ से जुड़े विषयों पर लिखने के लिए जानी जाती है. यह इनकी पहली किताब है जिसको नए साल पर पब्लिश किया जाएगा.
 

Tags

Advertisement