इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट को 18 महीने की कैद

इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट को भ्रष्टाचार के मामले में 18 महीने कैद में गुजारने होंगे. लंबे समय से चल रहे इस मामले में उन्हें छह वर्ष की सजा दी गई थी

Advertisement
इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट को 18 महीने की कैद

Admin

  • December 29, 2015 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तेल अवीव. इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट को भ्रष्टाचार के मामले में 18 महीने कैद में गुजारने होंगे. लंबे समय से चल रहे इस मामले में उन्हें छह वर्ष की सजा दी गई थी.
 
लेकिन इजरायल के सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को उनकी अपील को स्वीकारते हुए उनकी सजा को कम कर दी गई है. समाचार पत्र हारेट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, 70 वर्षीय ओलमर्ट की सजा की अवधि अगले वर्ष 15 फरवरी से शुरू होगी.
 
2014 में तेल अवीव जिला अदालत ने ओलमर्ट को जेरूशलम के एक अचल संपत्ति सौदे में शामिल होने के मामले में छह वर्ष की कैद की सजा सुनाई थी. उन पर जेरूशलम के मेयर के पद पर रहते हुए निर्माण प्रक्रियाओं को जल्दी आगे बढ़ाने की एवज में रिश्वत लेने का दोषी पाया गया था.

Tags

Advertisement