केरल के कॉलेज का फरमान, अगले साल से लड़कियां नकाब पहनें

केरल के नाडाक्कवू महिला कॉलेज ने छात्राओं के टाइट जींस, छोटे टॉप और स्कर्ट पहनने पर रोक लगा दी हैं. इस कॉलेज की छात्राएं सिर्फ सलवार, चूड़ीदार, ओवरकोट और नकाब ही पहन सकती हैं.

Advertisement
केरल के कॉलेज का फरमान, अगले साल से लड़कियां नकाब पहनें

Admin

  • December 29, 2015 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिरुवनपुरम. केरल के नाडाक्कवू महिला कॉलेज ने छात्राओं के टाइट जींस, छोटे टॉप और स्कर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. इस कॉलेज की छात्राएं सिर्फ सलवार, चूड़ीदार, ओवरकोट और नकाब ही पहन सकती हैं.
 
इस मुस्लिम कॉलेज में नए ड्रेस कोड की शुरुआत आठ जुलाई को होगी. कॉलेज का परिचालन मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी ‘एमईएस’ द्वारा किया जाता है. एमईएस के अध्यक्ष फैसल गफूर ने कहा कि यूनीफॉर्म लागू होने के बाद यह सभी के लिए अनिवार्य होगा.
 
कॉलेज की प्रिंसिपल बी सीतालक्ष्मी ने बताया कि 50 फीसदी से अधिक छात्राएं यूनीफॉर्म का समर्थन कर रही हैं. लेकिन कुछ छात्राएं इसके खिलाफ है. उन्होंने बताया कि सीनियर स्टूडेंड पर इस ड्रेस कोड को थोपा नहीं जाएगा लेकिन उन्हें भी ड्रेस कोड में शामिल कपड़ों से मिलते-जुलते ड्रेस ही पहनने होंगे.
 

Tags

Advertisement