डीडीसीए घोटाले की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित जांच आयोग के अध्यक्ष गोपाल सुब्रह्मण्यम ने एनएसए को चिट्टी लिखकर जांच के लिए अफसरों की मांग की है.
नई दिल्ली. डीडीसीएम घोटाले की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित जांच आयोग के अध्यक्ष गोपाल सुब्रह्मण्यम ने एनएसए को चिट्टी लिखकर जांच के लिए अफसरों की मांग की है.
गोपाल सुब्रह्मण्यम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को चिट्ठी लिखकर जांच के लिए अफसरों की मांग की है. उन्होंने अजीत डोभाल से आईबी के पांच अफसर मांगे हैं, जो ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के हों.
सुब्रह्मण्यम ने इनके अलावा पांच अफसर सीबीआई के और पांच अफसर दिल्ली पुलिस के भी मांगे हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.