भूकंप के समय इन उपायों को अपनाएं

नई दिल्ली. नेपाल में आज आए भूकंप के झटकों से भारी तबाही हुई है. समाचार एजेंसी रायर्टस के मुताबिक नेपाल में अभी तक कम से कम 450 लोगों की मौत हो गई है. भारत में भी भूकंप से करीब 27 लोगों की मौत हुई है, ऐसे में सवाल उठता है कि हम इस आपदा का […]

Advertisement
भूकंप के समय इन उपायों को अपनाएं

Admin

  • April 25, 2015 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. नेपाल में आज आए भूकंप के झटकों से भारी तबाही हुई है. समाचार एजेंसी रायर्टस के मुताबिक नेपाल में अभी तक कम से कम 450 लोगों की मौत हो गई है. भारत में भी भूकंप से करीब 27 लोगों की मौत हुई है, ऐसे में सवाल उठता है कि हम इस आपदा का सामना कैसे करें? यहां कुछ जानकारी दी जा रही है जो भूकंप से हुए नुकसान को कम कर सकती है.

– भूकंप आने पर फौरन घर या स्कूल से निकलकर सुरक्षित खुले मैदान में जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें.
– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
– भूकंप अगर आ गया है तो दौड़े नहीं इससे भूकंप का असर ज्यादा होता है.
– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं. ताकि इनके गिरने पर चोट ना लगे.
– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं और उसके लेग्स कसकर पकड़ लें ताकि झटकों से वह खिसके नहीं।
– कोई मजबूत चीज न हो, तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज़ से ढककर  घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाएं.
– खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े न हों, वरना चेाट लग सकती है.
– गाड़ी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले मैदान में गाड़ी रुकवा लें और भूकंप रुकने तक इंतजार करें.

Tags

Advertisement