दिल्ली में एक जनवरी से शुरू हो रही ऑड-इवन स्कीम से सीएनजी कारों को छूट मिली है, लेकिन उन सभी सीएनजी कारों को विंड स्क्रीन पर आईजीएल की ओर से जारी किया गया स्पेशल स्टिकर लगाना होगा.
नई दिल्ली. दिल्ली में एक जनवरी से शुरू हो रही ऑड-इवन स्कीम से सीएनजी कारों को छूट मिली है, लेकिन उन सभी सीएनजी कारों को विंड स्क्रीन पर आईजीएल की ओर से जारी किया गया स्पेशल स्टिकर लगाना होगा.
ये स्टिकर आज से सभी सीएनजी स्टेशन पर मिलेगा. ये स्टिकर उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनके रजिस्ट्रेनश सर्टिफ़ेकट पर CNG लिखा होगा. स्टिकर में होलोग्राम के साथ छुपी जानकारी भी होगी जिसे अधिकारी एक डिवाइस के ज़रिए पढ़ सकेंगे.
दिल्ली में 95 सीएनजी स्टेशन हैं. वहीं नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में 7-7 और ग्रेटर नोएडा में 5 सीएनजी स्टेशन हैं जहां से इन स्टिकरों को लिया जा सकता है.
फर्जीवाड़ा करने वालों को होगी जेल- गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा है फर्जी स्टिकर और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलने वालों पर भारी जुर्माना तो लगेगा ही साथ में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. फर्जीवाड़ा करने वालों को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.