न्यूयार्क. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक अपनी वेबसाइट पर नए फीचर्स लेकर आ रहा है. अक्सर देखा जाता है कि लोग घर में रिपेरिंग और अन्य परेशानियों को दूर करने वाले कारिगरों को ढूढने के लिए परेशान होते है ऐसे में फेसबुक जल्द ही सुविधा लेकर आ रहा है जिससे लोग आसपास के प्लंबिंग और फोटोग्राफी जैसी सेवा देने वालों को तलाश पाएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक ने प्रोफेशनल सर्विसेज फीचर लांच किया है जिसकी मदद से बढ़िया काम करने वाले लोकल प्रदाताओं को एक डायरेक्टरी से जोड़ा जाएगा.
फोन नंबर की सुविधा मिलेगी
इस फीचर में 80 तरह के व्यवसायों को शामिल किया गया है जिसके हिसाब से लोग अपने जरुरत के हिसाब से चुनाव कर सकेंगे. सर्च बटन दबाने के बाद आप विभिन्न सुझावों वाले एक दूसरे पृष्ठ पर पहुंच जाएंगे.
इस पृष्ठ पर सेवा प्रदाताओं के फोन नंबर और अन्य जरूरी सूचनाएं मिल जाएगी. इस प्रकार की सेवा हालांकि फेसबुक से पहले अमेजन और गूगल भी दे रही है. इस सेवा के तहत कारोबारी अपने कारोबार का स्थानीय स्तर पर प्रचार कर सकते हैं.