नई दिल्ली. मेट्रो में महिला यात्रियों के लिए एक कोच से ज्यादा कोच आरक्षित करने को लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन( डीएमआरसी) को एक खत लिखने जा रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मांग है कि महिला यात्रियों के लिए मेट्रो में सिर्फ एक नहीं बल्कि दो या तीन कोच सेंटर में रिजर्व होना चाहिए. जिस कोच में 8 डिब्बे हों उनमें तीन और जिनमें 6 डिब्बों हो उनमें दो सेंटर कोच महिला यात्रियों के लिए रिजर्व होना चाहिए.
दरअसल, मंत्रालय को पिछले कई दिनों से मेट्रो में यात्रा करने को लेकर महिलाओं से शिकायत मिल रही थीं कि सिर्फ आगे की कोच रिजर्व होने के कारण वह डिब्बे तक नहीं पहुंच पाती और उन्हें भीड़ भरे कोच में यात्रा करनी पड़ती है.