नई दिल्ली. डीडीसीए मुद्दे पर वित्त मंत्री अरूण जेटली का नाम घसीटे जाने को लेकर बीजेपी की तरफ से केजरीवाल से की गई माफी की मांग पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बीजेपी मुझसे माफी की भीख मांग रही है. घोटाला नहीं किया तो जांच से क्यों घबरा रहे हैं […]
नई दिल्ली. डीडीसीए मुद्दे पर वित्त मंत्री अरूण जेटली का नाम घसीटे जाने को लेकर बीजेपी की तरफ से केजरीवाल से की गई माफी की मांग पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बीजेपी मुझसे माफी की भीख मांग रही है.
घोटाला नहीं किया तो जांच से क्यों घबरा रहे हैं जेटली: सिसोदिया
केजरीवाल ने बीजेपी की माफी मांगने की बात पर कई ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में माफी की मांग को खारिज करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी माफी के लिए मुझसे लगभग भीख मांग रही है, सॉरी मैं ऐसा कुछ नहीं करने वाला, मानहानि केस में जेटली से पूछताछ होने दीजिए.
BJP almost begging me for an apology. Sorry. I won’t oblige them. Let Jaitley ji be cross-examined in defamation cases. Let truth prevail
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 28, 2015
इसके बाद ट्वीट में उन्होंने जांच रिपोर्ट में किसी का नाम न आने पर कहा कि सरकार ने जांच आयोग को सिर्फ जिम्मेदारी तय करने के लिए कहा था. सीएम ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली सरकार की जांच में कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है, रिपोर्ट में कई गड़बड़ियों की बात कही गई है, लेकिन जिम्मेदारी तय नहीं की गई है.
It didn’t mention ANYONE’s name n recommended Enquiry Commission to fix responsibility, which we have done now(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 28, 2015
बता दें कि घोटाले की जांच के लिए तीन मेंबर वाली कमेटी केजरीवाल सरकार ने बनाई थी. केजरीवाल ने डीडीसीए घोटाले को लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए थे.