काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हामिद करजई एयरपोर्ट पर एक ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में अब तक एक नागरिक की मौत और चार घायल हो गए हैं. घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है, सभी घायलों को अस्तपताल ले जाया गया है. तालिबान ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है.
जानकारी के मुताबिक यह ब्लास्ट अटैक एक सुसाइड अटैक था, यह अटैक विदेशी सैनिकों को टारगेट करने के लिए किया गया था. एयरपोर्ट के ईस्ट गेस्ट का ज्यादातर इस्तेमाल नाटो और अमेरिकी सैनिक आने-जाने के लिए करते हैं.
अफगान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस धमाके की पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकियों ने धमाके के लिए ब्लास्ट के लिए विस्फोटक से भरी कार का इस्तेमाल किया है. बाद में इसमें डिटोनेटर के जरिए ब्लास्ट किया गया. यह ब्लास्ट रिहायशी इलाके से काफी दूर किया गया.