नई दिल्ली. DDCA घोटाले को लेकर केजरीवाल सरकार की तरफ से गठित जांच आयोग ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को क्लीन चिट दे दी है. इस मामले में बीजेपी के प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा है कि केजरीवाल को अब जेटली से माफी मांगनी चाहिए.
जानकारी के अनुसार जांच आयोग की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट में जेटली का नाम नहीं है और उनके कार्यकाल में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.
अकबर ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने जेटली पर झूठा आरोप लगाकर तमाशा खड़ा किया है. केजरीवाल के काम करने के तरीके पर उन्होंने कहा कि देखा जाए तो कहीं न कहीं दिल्ली की जनता अब केजरीवाल को पसंद नहीं करती. दिल्ली की जनता का केजरीवाल के ऊपर से विश्वास उठ गया है.
रिपोर्ट में कहा गया
247 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि अध्यक्ष के रुप में जेटली ने किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं की है. हालांकि फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के निर्माण में अनियमितताएं बरती गई लेकिन वित्त मंत्री जेटली के कार्यकाल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है.