Advertisement
  • होम
  • खेल
  • प्रो रेसलिंग लीग: सेमीफाइनल में हरियाणा ने पंजाब को 4-3 से हराया

प्रो रेसलिंग लीग: सेमीफाइनल में हरियाणा ने पंजाब को 4-3 से हराया

प्रो रेसलिंग लीग के सेमीफाइनल में हरियाणा हैमर्स ने पंजाब रॉयल्स को हरा दिया है. इस मुकाबले में हरियाणा ने पंजाब को 4-3 से मात दी. इस जीत के साथ ही हरियाणा ने फाइनल का टिकट भी जीत लिया है.

Advertisement
  • December 26, 2015 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सेमीफाइनल में हरियाणा हैमर्स ने पंजाब रॉयल्स को हरा दिया है. इस मुकाबले में हरियाणा ने पंजाब को 4-3 से मात दी. इस जीत के साथ ही हरियाणा ने फाइनल का टिकट भी जीत लिया है. इसी के साथ अब फाइनल मुकाबले में मुंबई गरूड़ का सामना हरियाणा हैमर्स से होगा.
 
हरियाणा हैमर्स V/S पंजाब रॉयल्स:
  • 65 किलो पुरुष वर्ग में पंजाब रॉयल्स के रजनीश ने हरियाणा के विशाल राणा को 12-2 से हराया.
  • 69 किलो महिला वर्ग में पंजाब रॉयल्स की वेसिलिसा ने हरियाणा के गीतिका जाखड़ को 4-0 से पटकनी दी.
  • 97 किलो पुरुष वर्ग में हरियाणा हैमर्स के वेलिरी ने पंजाब के मौसम खत्री को 5-4 से हराया.
  • 53 किलो महिला वर्ग में हरियाणा की तात्याना किट ने पंजाब की प्रियंका फोगट को 5-4 से चित किया.
  • 125 किलो पुरुष वर्ग में चुलुनबट ने हरियाणा के हितेंद्र को 5-1 से हराया.
  • 58 किलो महिला वर्ग में हरियाणा की ओकसाना ने पंजाब की गीता फोगट को 4-0 से हराया.
  • आखिरी मुकाबले में हरियाणा के 74 किलो पुरुष वर्ग में हरियाणा के लिवान ने पंजाब के प्रवीण राणा को 5-1 से हरा दिया.
 

Tags

Advertisement