नई दिल्ली. पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा का विरोध कर रही कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि क्या देश के प्रधानमंत्री विपक्ष से पूछकर ही कहीं आएंगे-जाएंगे.
नटवर सिंह ने पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ़ के न्योते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाहौर जाने को अच्छा कदम करार दिया और कहा कि सबको इसकी सराहना करनी चाहिए.
नटवर ने कहा कि मोदी की लाहौर यात्रा एक सकारात्मक कदम और अच्छी शुरुआत है. उन्होंने कहा कि मोदी ने रिश्तों को एक पर्सनल टच दिया है और नवाज़ के साथ पर्सनल रेपो बनाया है जिसकी सराहना सबको करनी चाहिए.
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा का विरोध करते हुए कहा था कि ये पहले से तय यात्रा थी और इससे देश का अपमान हुआ है. कांग्रेस ने कहा था कि इस दौरे से देश को कुछ हासिल नहीं होने वाला और मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए.