मुंबई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के जन्मदिन पर अचानक लाहौर पहुंचकर दुनिया को चकित कर देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने पूछा है कि क्या अब भारत को दाऊद इब्राहिम मिल जाएगा.
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने पूछा है कि क्या नरेंद्र मोदी और नवाज़ शरीफ की इस मुलाकात के बाद पाकिस्तान मोस्ट वांटेंड दाऊद इब्राहिम को भारत के हवाले कर देगा.
राउत ने कहा कि कल दाऊद का जन्मदिन है और आज हमारे प्रधानमंत्री वहां पहुचे हैं. राउत ने कहा कि अगर वो वहां से दाऊद को वापस लाते हैं तो हम उनकी इस पाकिस्तान यात्रा का स्वागत करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से दिल्ली लौटने के बीच में अचानक नवाज़ को बर्थडे विश करने के लिए पाकिस्तान के लाहौर पहुंचने का फैसला करके सबको चौंका दिया है.