पीएम मोदी ने नवाज शरीफ को जन्मदिन पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर बधाई देता हूं और उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं."

Advertisement
पीएम मोदी ने नवाज शरीफ को जन्मदिन पर दी बधाई

Admin

  • December 25, 2015 7:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर बधाई देता हूं और उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”
नवाज का जन्म 25 दिसम्बर, 1949 को हुआ था. 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल स्विट्जरलैंड में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिल सकते हैं. यहां पीएम मोदी और शरीफ दावोस-क्लोस्टर्स में विश्व आर्थिक मंच(डब्ल्यूईएफ) की 46वीं वार्षिक बैठक में शामिल होंगे. यह तीन दिवसीय बैठक 20 जनवरी से शुरू होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने मोदी की बैठक में भागीदारी की स्वीकृति दे दी है और पाकिस्तान की ओर से शरीफ बैठक में शामिल होंगे.  
 
कहां-कहां हो चुकी है मुलाकात:
  • पीएम मोदी ने मई 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ समारोह के लिए पीएम नवाज को निमंत्रण भेजा था. उस समय नवाज शरीफ से उनकी पहली मुलाकात हुई थी.
  • पीएम मोदी और पीएम नवाज शरीफ की दूसरी मुलाकात दिसंबर 2014 में नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुए सार्क सम्‍मेलन के दौरान हुई थी.
  • जुलाई 2015 में रूस के उफा में हुए एक सम्‍मेलन के दौरान दोनों मिले थे. यहां मई 2014 के बाद दोनों नेता पहली बार द्विपक्षीय वार्ता के लिए एक-दूसरे से मिले थे.
  • सितंबर 2015 में यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली के एक सम्‍मेलन के दौरान उनकी एक अनौपचारिक मुलाकात मुलाकात हुई थी.
  • हाल ही में फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन के दौरान दोनों नेताओं की फिर से एक मुलाकात हुई थी. 

Tags

Advertisement