दुबई. सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिम जिजान प्रांत के अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है. इसमें करीब 31 लोगों की मौत हो गई है वहीं 100 से ज्यादा लोग आग की चपेट में झुलस गए है.
सऊदी नागरिक रक्षा प्रवक्ता मेजर याहया बिन अब्दुल्ला अल कहतानी ने बताया कि आग की वजह पता नहीं चल पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जनरल अस्पताल के आईसीयू और जच्चा बच्चा केंद्र में तड़के सुबह आग लगी.
इस साल हुए कई बड़े हादसे:
बता दें कि देश में इस साल कई बड़े हादसे हुए हैं. इस साल सितंबर में हज के दौरान क्रेन गिरने से 111 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा भगदड़ मचने से कम से कम 2400 लोगों की जान चली गई थी.