कीर्ति के बहाने राहुल का मोदी पर निशाना, वादा भूल गए हैं पीएम

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कीर्ति आजाद के पार्टी से निलंबित किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि पीएम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो वादे किए थे वो उन वादों को भूल चुके हैं.

Advertisement
कीर्ति के बहाने राहुल का मोदी पर निशाना, वादा भूल गए हैं पीएम

Admin

  • December 24, 2015 6:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

अमेठी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कीर्ति आजाद के पार्टी से निलंबित किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि पीएम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो वादे किए थे वो उन वादों को भूल चुके हैं.

कीर्ति ने मोदी से पूछा, क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना गलत है ?

राहुल ने अपने अमेठी दौरे के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ लेकिन अब जब उनकी पार्टी के सांसद ही भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं तो उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया जाता है.

कीर्ति आजाद बोले, सच बोलने पर पार्टी ने किया बेदखल

राहुल ने कहा कि लगता है ‘मोदी जी अपना वादा भूल गए हैं’. मोदी जी को इसका जवाब देना चाहिए. बता दें कि डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सीडी जारी की थी.

Tags

Advertisement