आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा आईपीएल में खेली गई सबसे बड़ी पारी बन गई है। साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी पारी भी है।
अभिषेक ने सिर्फ 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो T20 क्रिकेट में उनका तीसरा शतक है जो 40 या उससे कम गेंदों पर आया है। इससे पहले उन्होंने 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 28 गेंदों में शतक जड़ा था और फिर 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 37 गेंदों में शतक पूरा किया था। इस उपलब्धि के साथ वह टी-20 क्रिकेट में 40 या उससे कम गेंदों में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले डेविड मिलर, दासुन शनाका और उर्विल पटेल दो-दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।
इतना ही नहीं, अभिषेक ने 25 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा टी-20 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उनके नाम अब तक कुल 7 टी-20 शतक दर्ज हैं, जबकि शुभमन गिल 6 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 24 वर्षीय अभिषेक ने इस सूची में ग्लेन फिलिप्स और तिलक वर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 4-4 शतक हैं।
अभिषेक की 141 रनों की पारी में 10 छक्के और 14 चौके शामिल थे। ये 24 बाउंड्री आईपीएल इतिहास में किसी भी SRH बल्लेबाज द्वारा एक पारी में लगाए गए सर्वाधिक बाउंड्री हैं। इससे पहले कोई SRH खिलाड़ी एक मैच में 8 से ज़्यादा छक्के नहीं लगा पाया था। बाउंड्री के जरिए 116 रन बनाकर अभिषेक ने आईपीएल में एक मैच में सबसे अधिक बाउंड्री रन बनाने के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया। क्रिस गेल अब भी इस मामले में पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 बाउंड्री से रन बनाए थे।अभिषेक की इस धमाकेदार पारी ने न केवल मैच का रुख बदला बल्कि उन्हें टी-20 क्रिकेट का नया सितारा भी बना दिया।
Read Also: गिल-सुदर्शन ने मचाया तूफान, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने किया ब्रेक! LSG के सामने GT ने रखा 181 रन का टारगेट