• होम
  • टेक
  • WhatsApp ने दिया बड़ा झटका, यूजर्स सेव नहीं कर सकेंगे फोटो और वीडियो

WhatsApp ने दिया बड़ा झटका, यूजर्स सेव नहीं कर सकेंगे फोटो और वीडियो

व्हाट्सऐप अक्सर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए और उनकी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स ऐप में जोड़ता है। डेली रूटीन लाइफ के कई सारे कामों को आसान बनाने के लिए लोगों को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की मदद लेनी पड़ती है।

WhatsApp tech news
inkhbar News
  • April 6, 2025 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: व्हाट्सऐप अक्सर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए और उनकी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स ऐप में जोड़ता है। जहां एक तरफ डिजिटल दौर के कारण सब कुछ आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो जाता है, वहीं इसके कई नुकसान भी हैं। वहीं व्हाट्सऐप अब एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जहां आप अपने दोस्तों और परिवार को फोटो और वीडियो भेज तो सकते हैं, लेकिन वे उन्हें सेव नहीं कर पाएंगे।

व्हाट्सऐप का नया फीचर

बता दें, दुनियाभर में 3.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं डेली रूटीन लाइफ के कई सारे कामों को आसान बनाने के लिए लोगों को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की मदद लेनी पड़ती है। इस कारण यूजर्स को कई ज़रूरी डॉक्यूमेंट और तस्वीरें व्हाट्सऐप पर शेयर करनी पड़तीहैं। हालांकि अब व्हाट्सऐप के नए प्राइवेसी फीचर के कारण अब यूजर्स को उनके जरूरी डॉक्यूमेंट और तस्वीरों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। व्हाट्सऐप चैट पर एक ऑप्शन देने जा रहा है, जहां भेजी गई चीज़ें बिना सेव किए डिवाइस में ऑटो सेव नहीं होंगी।

कब होगा लॉन्च

व्हाट्सऐप पर जब भी कोई फोटो, वीडियो या फिर दूसरा कोई डॉक्यूमेंट आता है तो उसे कंपनी की तरफ से फोन में सेव कर दिया जाता है। इसका मतलब ऐप पर मिलने वाला डॉक्यूमेंट फोन की गैलरी में भी सेव हो जाता है। लेकिन, नए फीचर आने के बाद अब भेजने वाले यूजर्स के पास भी इसका कंट्रोल होगा। अगर यूजर्स इस फीचर को अपनाते हैं तो उन्हें ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ का हिस्सा माना जाएगा। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट और टेस्टिंग स्टेज में है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: ज़बरदस्त एक्शन के साथ इतिहास से उठेगा पर्दा, जानें क्या है Akaal फिल्म की कहानी